मुंगेली – बीते दिनों बलौदाबाजर में हुए घटना
को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर सभी
जिला मुख्यालयो में कायर्क्रम का आयोजन किया गया।

इसी कडी में जिला कांग्रेस कमेटी कायर्लय में शहर कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा के नेतृत्व में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें बेमेतरा पूर्व विधायक एवं मुंगेली जिला के कायर्क्रम प्रभारी आशीष छाबडा ने पत्रकारो से रूबरू होकर कहा कि बीते दिनो 10 जून को बलौदाबाजार में जो घटना हुई थी उसमें सतनामी समाज के लोगो को प्रशासन द्वारा नाहक की परेशान किया जा रहा है जिसको लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सी बी आई जांच की मांग की है । उन्होने कहा कि यह घटना प्रदेश सरकार की निष्क्रियता का परिणाम है, अगर प्रशासन समय रहते समाज के लोगो द्वारा दिये गये ज्ञापन पर गंभीरता से ध्यान दिया जाता तो इस प्रकार की घटना घटित नही होती । वतर्मान में हो रहे कायर्वाही पर आपत्ती जताते हुए सी बी आई जांच की मांग की है। इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा, पिछडा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष थानेश्वर साहू, आयोग के पूर्व सदस्य श्याम जायासवाल, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी संजीत बनर्जी , हेमेन्द्र गोस्वामी, संजय यादव, चंद्रभान बारमते, देवेंद्र वैष्णव,लोकराम साहू, संजय जायसवाल, इंद्रजीत कुरेर्, कलेश्वर गगर्, सुख दास बंजारे, मंजीत रात्रे, महिला कांग्रेस अध्यक्ष उमिर्ला रमेश यादव, मंजू शर्मा , बडी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।💐