मुंगेली – जिले के लोरमी विकासखण्ड के ग्राम हरदीबांध में आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत 166 लोगों के ब्लडप्रेशर, शुगर एवं मलेरिया जांच किया गया। जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिले में आयुष पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में पी.वी.टी.जी. अंतर्गत ग्राम हरदीबांध में आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी डॉ ज्योति कौशिक के द्वारा मलेरिया डायरिया जैसे संक्रामक रोगों से बचाव हेतु आई.ई.सी. के माध्यम से जानकारी प्रदान किया गया एवं ग्रामवासियों को पानी उबाल कर पीने एवं सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करने की सलाह दी गई।
शिविर में उपस्थित डॉ वीणा वर्मा के द्वारा आयुर्वेद के अनुसार दिनचर्या, ऋतुचर्या, योग, प्राणायाम का पालन करते हुए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का उपाय बताया गया। डॉ संदीप कुमार श्रीवास के द्वारा वर्षा ऋतु में बच्चों, वृद्धजनों एवं ग्रामीणों को बाहर के पैकेट फूड्स, मसालेदार खाने से परहेज करने तथा ताजा भोजन करने के बारे में बताया गया। शिविर में 166 ग्रामवासियों ने जांच करा कर लाभ उठाया। शिविर के दौरान ग्राम के सरपंच सुरेश कुमार नट, पंचायत सचिव हरीश वैष्णव, फार्मासिस्ट धन्नू लाल जायसवाल सहित विभागीय अमला मौजूद रहे।