
मुंगेली – नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के दौरान शहर में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने तथा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से नवरात्रि के पांचवे दिन से दशहरा पर्व तक यातायात पुलिस के द्वारा शहर के अंदर जाने वाले मार्गों पर परिवर्तन किया गया है। जिसमें चार पहिया वाहन एवं बड़े वाहनों को शहर के अंदर जाना प्रतिबंधित रहेगा। यातायात पुलिस ने आदेश जारी कर शहरवासी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बताया कि पड़ाव चौक एवं दाऊपारा चौक से शाम 5 से रात 11 बजे तक वाहनों पर आवाजाही प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही पड़ाव चौक से दाऊपारा चौक एवं बालानी चौक तक चार पहिया वाहन ले जाना तथा बीच सड़क पर मोटरसाइकिल खड़ी करना प्रतिबंधित रहेगा। दाऊपारा चौक से पुलपारा व सिटी कोतवाली तक दो पहिया वाहन खड़ी करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यातायात प्रभारी अमित गुप्ता ने बताया की शहर में त्यौहार के दौरान यातायात व्यवस्था सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। प्रतिबंधित मार्ग पर वाहन लाने एवं सड़को पर बेतरतीब ढंग से वाहन खड़ी करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने अपील की है।