मुंगेली – नव दिन की यह पावन रात, माँ दुर्गा का हो सदा साथ, माँ दुर्गा, तुम हो सबकी सहारा न्यारी…शबरीधाम की पवन धरा में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छग प्रदेशाध्यक्ष अशोक केशरवानी बिलासपुर, कराकर की अध्यक्षता कर रही छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष विभा केशरवानी बलौदाबाजार , प्रदेश महामंत्री महिला सभा आरती गुप्ता कोरबा, केशवानी तरुण सभा प्रदेशाध्यक्ष सोमेश केशरवानी शिवरीनारायण, बलराम केशरवानी अध्यक्ष नगर वैश्य सभा, अपर्णा केशरवानी अध्यक्ष नगर महिला सभा के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को प्रदेशस्तरीय गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमे प्रदेश की बारह नगर एवम ग्राम महिला केशरवानी सभाओं ने भाग लिया । इस प्रादेशिक गरबा प्रतियोगिता कार्यक्रम का सुंदर और सफल संचालन राष्ट्रीय सांस्कृतिक मंत्री जया गुप्ता द्वारा किया गया । जिसमे निर्णायक मंडल शरद पांडे शिवरीनारायण, अनामिका राजपूत कवर्धा, शुभांगी केशरवानी बिलासपुर ने विजेताओं को उनकी प्रतिभा का आंकलन कर प्रथम स्थान भाटापारा, द्वितीय शिवरीनारायण, तृतीय मुंगेली नगर केशरवानी महिला सभा को घोषित किया और । इस जीत से मुंगेली नगर महिला समिति ने समाज का नाम रोशन किया । इस गरबा नृत्य को सांस्कृतिक सचिव रिंकी गुप्ता ने हमेशा की तरह अपने अथक मेहनत और लगन से सदस्यो को गरबा नृत्य तैयार कराया और जिसके फलस्वरूप नगर महिला समिति ने प्रदेश शिवरीनारायण मेला ग्राउंड में सुंदर और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपना स्थान बनाया । विजेताओं के इस पंद्रह सदस्यीय समूह रिंकी गुप्ता, ज्योति गुप्ता, सीमा गुप्ता, सपना गुप्ता, सुनीता गुप्ता, संध्या दीवान, पदमा केशरवानी, विभा केशरवानी, सुरेखा गुप्ता, सरोज गुप्ता, तनु केशरवानी, रानू केशरवानी, कविता गुप्ता, श्वेता, दीप्ति को प्रदेशाध्यक्ष विभा केशरवानी एवम प्रदेश महामंत्री आरती गुप्ता के द्वारा स्मृति चिन्ह, मैडल व प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया । विजेताओं को उनकी शानदार उपलब्धि पर छग प्रदेश उपाध्यक्ष महिला सभा अनिता गुप्ता, राष्ट्रीय सांस्कृतिक मंत्री जया गुप्ता, अध्यक्ष ज्योति गुप्ता, प्रदेश पदाधिकारी प्रमिला गुप्ता, मनोरमा गुप्ता, अंजनी केशरवानी एवम महिला सभा, वैश्य एवम तरुण सभा ने ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाईयां प्रेषित कर खुशी जाहिर किया ।