मुंगेली – नगर मे बढ़ते यातायात के दबाव एवं दुर्घनाओ पर अंकुश लगाने विभाग द्वारा लगातार पहल की जा रही है,, जिसमे बड़े वाहनों को नगर की सीमा पर प्रवेश न करने शराब पी कर वाहन न चलाने, तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश लगाने सहित नाबालिक चालकों को लगतार समझाइश देना शामिल है जो इन नियमों का उल्लंन करते पाया जा रहा है उनके ऊपर विभाग द्वारा चलानी कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है.
गौरतलब हो विगत कुछ समय से सड़क दुर्घनाओ के मामले मे इजाफा देखा जा रहा था जिसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विभाग ने लोगो को जागरूक करने की पहल शुरू की है जिसमे नगर मे प्रवेश से पूर्व दिशा सूचक लगाना,, चौक चौराहो पर सतत निगरानी सहित शराब के नशे मे पाये जाने वाले चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
इस पुरे मामले पर यातायात प्रभारी अमित गुप्ता ने बताया कि बड़े वाहनों के शहर प्रवेश के पहले साइन बोर्ड लगाए गए है ताकि लोग अनावश्यक कि परेशानियों से बच सके. साथ चौक चौराहे मे सघन चेकिंग चलाया जा रहा है, जिसमे नाबालिक बच्चों को हिदायत दी जा रही है, एवं शराब पी कर वाहन न चलाने की अपील की जा रही है।