मुंगेली – यातायात विभाग की अभिनव पहल लगातार सामने आ रही है सड़क हादसों को रोकने विभाग द्वारा प्रचार प्रसार का दौर बदस्तूर जारी है इसी कड़ी मे 23 नवंबर को विभाग द्वारा यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के क्रम मे सार्वजानिक स्थानों शहर के ऑटो वाहनों रिक्शा गाड़ियों, सवारी बसों एवं अन्य जगहों मे यातायात नियमों से सम्बंधित बैनर पोस्टर जैसे बिना हेलमेट वाहन ना चलाने, तीन सवारी ना चलने, शराब पीकर गाड़ी ना चलाने ,ड्राइविंग करते समय मोबाइल का उपयोग ना करने साथ ही घायलों को तुरंत हॉस्पिटल पहुँचाने (गुड सेमिरिटन )आदि के सम्बन्ध मे जागरूक करने का प्रयास किया गया