मुंगली – बीते कल मुंगेली के त्यौवहार के रूप में अपनी अमिट छाप बना चुके व्यापार में के भव्य शुभारंभ के साथ नगर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो से आने वाले लोगो की संख्या में बढोत्तरी देखी जा रही है। जिसके चलते नगर में यातायात का दबाव भी बढने लगा है। जिसके चलते यातायात विभाग द्वारा मेला परिसर में जाने वाले लोगो के लिए विभाग द्वारा पार्किंग के लिए रूट चार्ट जारी किया गया है। ताकि लोगो को आने जाने में कोई परेशानी न हो । विभाग द्वारा जिन स्थानो को पार्किंग के लिए पुना गया है। पंडरिया कि तरफ से आने वाले वाहन हेतु सेंट जेवियर स्कूल ग्राउड, बिलासपुर रोड से आने वाले वाहन हेतु पुराना वेयर हॉउस एवं बी आर साव स्कूल परिसर एवं रायपुर कि तरफ से आने वाले वाहनों हेतु लुनिया पेट्रोल पम्प के सामने गली होते हुए बी आर साव स्कूल के पीछे मैदान मे व्यवस्था की गई है।