मुंगेली – सदा ज्योति वेलफेयर सोसाइटी मुंगेली के द्वारा आदिवासी क्षेत्र में ग्राम सलगी ,जहां पर बहुत ही दयनीय स्थिति है। वहां न हीं बिजली की व्यवस्था है और ना ही पानी की और सड़के भी वहां की अस्त व्यस्त हैं।
ऐसे क्षेत्रों में हमारी संस्था बीच-बीच में जाकर के कई तरह की मदद करते रहती है इस तरह इस बार ठंड के समय वहां सभी पुरुषों बच्चों एवं महिलाओं को ऊनी कपड़े साल एवं कंबल का वितरण किय गया।
हमारे अध्यक्ष माननीय मनोज तिवारी जी का कहना है कि ऐसे क्षेत्रों में हमें जा जाकर के वहां मदद करते रहना चाहिए और उन ग्रामों को विकास की ओर अग्रसर करना चाहिए।
सचिव कल्पना मिश्रा जी सभी ग्राम वासियों को संतुष्ट किया कि समय-समय पर यहां उनको जरूरत का सामान भेजा जाएगा।
आज भी हमारे देश में कई जगह आदिवासी क्षेत्र ऐसे हैं जो बहुत ही पिछड़े हुए हैं। वह सरकार की सारी सुविधाएं वहां तक पहुंचती ही नहीं है। और सभी सुविधाओं से वहां के लोग वंचित रह जाते हैं। इस छोटी सी पहल से वहां के ग्राम वासियों के चेहरे में मुस्कान झलकने लग गई। हमारे सदा ज्योति वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा संस्था के सभी सदस्य सेवा भावना से इस कार्यक्रम में शामिल हुए। अध्यक्ष मनोज तिवारी , उपाध्यक्ष आराधना तिवारी , कोषाध्यक्ष दिनेश मंजू शर्मा , सचिव श्रीमती कल्पना मिश्रा , सहसचिव रश्मि तिवारी , एवं अजय तिवारी मोनिका जितेंद्र शर्मा अरविंद तिवारी धनंजय शर्मा लक्ष्मी शर्मा रुक्मणी शर्मा अनीता मिश्रा पंचराम साहू आदि सदस्यों का विशेष योगदान रहा।