मुंगेली – 14 नवंबर से प्रारंभ हुए धान खरीदी के बाद से किसानो को हो रही परेशानियों को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिले में निर्मित धान निगरानी समिति द्वारा जिले के उपार्जन केन्द्रो में अचौक निरिक्षण किया गया । जिसके उपरांत जिला कांग्रेस कमेंटी के तत्वाधान में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया । जिसमें प्रदेश भर में हो रही किसानों को परेशानियों को लेकर चर्चा की गई, एवं आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई ।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं आर्दश कृषि उपज मंडी के पूर्व अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय ने बताया कि प्रदेश के किसान अपनी मेहनत की फसल बेचने को दर दर भटक रहे है। केन्द्रो में मूलभूत सुविधाओं की कमी नजर आ रही है। वही तौल के मामले में किसानो को परेशानियो का सामना करना पड रहा है।