
मुंगेली – 22 वार्डो के आरक्षण पूर्ण होने के बाद से नगर में अध्यक्ष के आरक्षण का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। दोन प्रमुख पार्टियों से अध्यक्ष पद के लिए कई नामो पर चर्चा हो रही है। वही दुसरी तरफ चुनावी सरगर्मी का प्रमुख केन्द्र चाय ठेल, पान सेंटर चौक चौराहे बनने लगे है। कांग्रेस से जहां प्रमुख नामो में कई वर्तमान पार्षदो के नाम सामने आ रहे है वही भाजपा से ऐसे कई दावेदारो के नाम सामने आ रहे हैै वर्तमान में पार्षद है अब देखने वाली बात यह होगी कि अध्यक्ष पद के लिए किसकी किस्मत चमकेगी ।
एक बार फिर बीते अध्यक्ष पदो के दावेदारो में जमीन कारोबारियों का दबदबा होने की आशंका बडने लगी है। भाजपा और कांग्रेस दोनो पार्टियों में इनका दखल हैं, जो किसी भी परिस्थति को अपने पक्ष में मोढने का माद्दा रखते है। जो नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। कि क्या बीते पंच वर्षिय के जैसे इस बार भी कही नगर के विकास की गाथा कागजो तक ही न सिमट जाये, और नगरवासी सत्ता पक्ष और विपक्ष की खीचतान में उलझ कर रह जायें ।