

मुंगेली – आगामी पालिका चुनाव मे आरक्षण का दौर पुरा हो गया है,, मुंगेली नगर पालिका सामान्य पुरुष घोषित किया गया गया,, जिसके बाद चुनावी सरगर्मी तेज हो गईं है,, वही इस बार का चुनाव दिलचस्प होने के आसार बनने लगे है,, बता दे कि बीते कार्यकाल के दौरान मुंगेली पालिका एवं जनता को काफ़ी कुछ देखने को मिला था,, वही इस बार के कैसा समीकरण बैठता है ये तो आनेवाला समय ही बताएगा.
सामान्य होते ही दावेदारों के चहरे खिले – समान्य होने की घोषणा के साथ ही अध्यक्ष पद के दावेदारो मे ख़ुशी की लहर दौड़ गईं,, जहाँ कांग्रेस एवं भाजपा के कुछ नामो की चर्चा शुरू हो गईं जो प्रबल दावेदार के रूप मे देखे जा रहे है।
जमीन कारोबारी भी हुए सक्रिय – अध्यक्ष पद सामान्य आते ही जमीन कारोबारियों की नजरें भी तीखी होने लगी है,, पिछली बार की तरह इस बार भी किस्मत आजमाने के आसार अपुस्ट सूत्रों के मुताबिक सामने आने लगे है जो कही न कही बीते नगर पालिका की याद ताज़ा न कर दे।