मूंगेली . लोरमी ब्लॉक के ग्राम सिंघनपुरी में साल भर पहले हुई तेज आंधी तूफान के कारण भूलउ, फेकूराम यादव, सुधीर सिंह के खेत में लगे तीन बिजली पोल गिरकर टूट गए। खेत के मेढ़ में लटकते तारों से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी हुई है जिससे जान का खतरा बना हुआ है।
किसानों ने बताया कि इसकी शिकायत लगरा सब स्टेशन में की गई। इसके अलावा जिले में संचालित काल सेंटर के माध्यम से भी शिकायत की जा चुकी है। साल भर बीत जाने के बावजूद आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। गौरतलब है कि इसी क्षेत्र से उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव एवं केंद्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू भी आते हैं, इसके बावजूद उक्त कार्य में लापरवाही बरती जा रही है।




आगर नदी तट पर व्रत रखने वालों ने दिया डूबते सूर्य को अर्ध
अनावरण की बाट जोहे परशुराम की प्रतिमा, कहीं राजनितिक षड्यंत्र का शिकार तो नहीं
छत्तीसगढ प्रभारी विजय जांगिड़ ने किया जिले मे वोट चोर गद्दारी छोड़ हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ
छग राज्य अक्षय ऊर्जा क्रेडा के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सवन्नी ने पत्रकारों से बातचीत