

मुंगेली, – नगर पालिका परिषद मुंगेली द्वारा आयोजित विशेष स्वच्छता अभियान के तहत से नदी सफाई कार्य की शुरुआत की गई। यह अभियान 21 मार्च 2025 से 30 मार्च 2025 तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक सफाई अभियान चलाया जाएगा।
पुराने पुल वार्ड क्रमांक 19 के पास से इस अभियान का शुभारंभ किया गया, जिसमें नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय नागरिकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन माननीय प्रधानमंत्री और छत्तीसगढ़ सरकार की पहल के अंतर्गत किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य नगर की स्वच्छता को बढ़ावा देना है।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रोहित शुक्ला, उपाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा, पार्षद रोशन सोनी, निमेश देवांगन एवं नगर पालिका मुंगेली के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर रामपाल सिंह उपस्थित रहे।
स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर रामपाल सिंह ने इस पहल की सराहना की और नागरिकों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य भी है।
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने आगर नदी को “मुंगेली की जान” बताते हुए नागरिकों से इसे स्वच्छ बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह नदी शहर के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, और इसे साफ रखना हम सबका दायित्व है।
उपाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा ने भी इस अभियान में जनता की भागीदारी को आवश्यक बताते हुए सभी नागरिकों और जनप्रतिनिधियों से इसमें सक्रिय रूप से शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान तभी सफल होगा जब सभी मिलकर इसमें सहयोग करेंगे।
नगर पालिका के मुख्य अधिकारी ने बताया कि आगामी दिनों में इस अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।