
मुंगेली
– पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल (भा.पु.से.) के द्वारा असामाजिक तत्वो एवं मादक पदार्थ बिक्री व तस्करी करने वालो के विरूद्व *‘‘आपरेशन बाज’’* अभियान चलायी जाकर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन मे अति.पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबडा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में 22.09.2025 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि पथरिया से जुनवानी की ओर अधिक मात्रा मे शराब लेकर स्कूटी मेस्ट्रो क्रमांक सी.जी. 22 एल 5502 मे शराब ब्रिकी करने हेतु ले जा रहे है कि सूचना पर सायबर सेल की टीम एवं पथरिया पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से जुनवानी रोड कान्हा किराना दुकान के पास घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर प्रभू साहू पिता श्रीराम साहू उम्र 22 वर्ष साकिन धरदेई थाना पथरिया जिला मुंगेली छ.ग. के कब्जे से एक सफेद बोरी में रखे 22 पाव देशी प्लेन शराब तथा 08 पाव मसाला शराब कुल 30 पाव (5.400 बल्क लीटर) कीमती 2650 रूपये तथा परिवहनरत स्कूटी मेस्ट्रो काला रंग सी.जी 22 एल 5502 किमती 40000.00 रूपये जुमला 42650.00 रूपये को गवाहो के समक्ष जप्त किया गया है, आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर विधिवत गिरफ्तार कर 23.09.2025 को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी. प्रसाद सिन्हा, सायबर सेल प्रभारी उपनिरी.सुशील बंछोर, प्र.आर.यशवंत डाहिरे, वीरभद्र सिह, आर. राहुल यादव, राकेश बंजारे, गिरिराज सिंह, रवि मिंज, हलिश गेंदले,राहूलकांत कश्यप, राजतिलक बंजारे, मिथलेश सोनवानी का सराहनीय योगदान रहा।