

मुंगेली – बढ़ते हुए बिजली बिलों ने आम जनता की ज़िंदगियों पर भारी असर डाल दिया है। बिजली के लगातार बढ़ते दामों से त्रस्त जनता की आवाज़ को सामने लाने के लिए युवा कांग्रेस मुंगेली ने प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देश पर एक व्यापक हस्ताक्षर अभियान और नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आम जनता शामिल हुए और उन्होंने बढ़ते बिजली बिलों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा, बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पाण्डेय, नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला, पूर्व मंडी अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय, और अन्य गणमान्य व्यक्ति जैसे श्याम जायसवाल, स्वतंत्र मिश्रा, दिलीप बंजारा, अरविंद वैष्णव, अभिलाष सिंह, उर्मिला यादव, मंजू शर्मा, अनीता विश्वकर्मा, इंद्रजीत कुर्रे, आनन्द सोनी, आरिफ़ खोखर, असद खोखर, नानू ठाकुर, भूपेंद्र साहू, मनीष साहू, जलेश यादव नामदेव बंजारा, धीरेन्द्र लहरें, काकू पठान ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का नेतृत्व जिला युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश छैदईया ने किया। उन्होंने कहा कि जनता अब और बिजली महंगाई को सहन नहीं कर सकती और सरकार को इसके प्रति ठोस कदम उठाने होंगे। एक आम नागरिक ने कहा, “हर महीने बिजली का बिल देख कर हमारी चिंता और बढ़ जाती है। हमारे परिवार की आमदनी के हिसाब से यह अब असहनीय हो गया है। ऐसे में युवा कांग्रेस का यह कदम हमें हमारी आवाज़ उठाने का अवसर दे रहा है।” युवा कांग्रेस ने सरकार से मांग की है कि वह बिजली के बढ़ते बिलों पर तुरंत ध्यान दें और आम जनता को राहत प्रदान करें।