

मुंगेली – क्षेत्र में बिजली की समस्या लगातार विकराल रूप ले रही है। वही अघोषित बिजली कटौती तो कही लो वोल्टेल की समस्या से किसानों और आम लोगो की काफी परेशानियो का सामना करना पड रहा है। वही विभाग द्वारा इस ओर कोई ठोस पहल नही होने के चलते लोगो का आक्रोश अब बढने लगा है। जिसके चलते अब क्षेत्र के जनप्रतिनिधी जनदर्शन की ओर रूख कर रहे है वही जनप्रतिनिधी सहित आये ग्रामीणो ने ये भी आरोप लगाया है। इस समस्याआ को लेकर पहले भी आवेदन दिया गया है। कितुं आवेदन को संबंधित अधिकारी को देकर महज खानापूर्ति की गई है। विभाग की तरफ से कोई ठोस पहल सामने नही आई है। मंगलवार 23.09.25 को टेडाघौरा जनपद क्षेत्र क्र. 06 के जनपद सदस्य प्रतिनिधि जय ओगरे ने एक बार पुनः क्षेत्र में होने वाली लो वोल्टेज और अघोषित बिजली कटौती को लेकर आवेदन दिया। इस दौरान जनपद सदस्य के प्रतिनिधि जय ओगरे ने कहा कि विद्युत समस्या से क्षेत्र की जनता परेशान है। पानी की समस्या ऐसे ही क्षेत्र में है उपर से लो वोल्टेज के चलते किसान और परेशान है जिसको लेकर पुर्व में पलानसरी के ग्रामीणो द्वारा 09.09.25 को जनर्दशन में आवेदन दिया गया था, जिस पर कोई संज्ञान नही लिया गया है। इसी तरह टेडाघौरा में वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। जिसको लेकर नये ट्रांर्स्फामर की मांग की जा रही है। जिसको लेकर आज पुनः जनदर्शन में आवेदन दिया गया है। दिये गये आवेदन के अनुसार टेढ़ाधौरा सब स्टेशन में ऑपरेटर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार (1) 33 केवी पॉवर ट्रांसफार्मर 3.15 एमवीए का केपीसिटर 148ए (2) 33 केवी पावर ट्रांसफार्मर 5एमवीए का केपीसिटर 250 ए है. जिसमें लोड क्षमता से अधिक होने के कारण आये दिन बिजली कटौती हो रही है जिससे क्षेत्र के किसानों को कृषि कार्य एवं अन्य सिंचाई कार्य के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में कम बारिस होने के कारण खेत सुखा है जिसमें सिंचाई कार्य के लिए नियमित बिजली नहीं मिलने तथा लो वोल्टेज के कारण किसान अपनी फसल सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं, जिससे फसल बरबाद होने के कगार पर है। टेढ़ाघौरा सब स्टेशन पर एक अतिरिक्त 33 केवी पॉवर ट्रांसफार्मर 5 एमवीए का केपीसिटर 250ए की अत्यंत आवश्यकता है। जिसको लेकर टेढ़ाधौरा सब स्टेशन में 33 केवी पॉवर ट्रांसफार्मर 5 एमवीए का केपीसिटर का 250ए पावर ट्रांसफार्मर अतिशीघ्र लगाने की मांग की है।