
मुंगेली – प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने जिला मुख्यालय स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में सियान सदन और पुष्प वाटिका परिसर में नगरपालिका कैंटीन का शुभारंभ किया। सियान सदन के शुभारंभ के दौरान प्रभारी मंत्री ने वहां कैरम खेलकर बुजुर्गों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को एक ही जगह पर एक ही छत के नीचे मनोरंजन का साधन उपलब्ध होगी।

जहां वरिष्ठ नागरिक कैरम बोर्ड, चेस बोर्ड, विभिन्न प्रकार की साहित्यिक एवं धार्मिक किताबें आदि का आनंद ले सकेंगे। इसी तरह उन्होंने कैंटीन के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि कैंटीन के प्रारंभ होने से स्टेडियम में पहुंचने वाले नागरिकों को बेहतर जलपान की सुविधा उपलब्ध होगी। तत्पश्चात प्रभारी मंत्री ने बज्जर मुंगेली व मलखम के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं से भी मुलाकात की और उन्हें प्रशिक्षण के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कलेक्टर पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह, अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, नगरपालिका मुंगेली के अध्यक्ष हेमेन्द्र गोस्वामी, जिला मण्डी बोर्ड के अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय, वरिष्ठ नागरिक सागर सिंह बैस, राकेश पात्रे सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।