
मुंगेली – मुंगेली जिला से भारतीय नौसेना में भर्ती होने वाले संदीप साहू पिता पुनाराम साहू जो भारती नौसेना में 6 माह प्रशिक्षण प्राप्त कर गृह ग्राम चोरहा बुंदेली आने पर युवा प्रकोष्ठ तहसील साहू संघ मुंगेली मुलाकात कर पुष्पहार से स्वागत कर सहपरिवार का मुंह मीठा कर बधाई दी।

इस अवसर में अवसर में देवराज साहू अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ तहसील साहू संघ मुंगेली,चुरामणि साहू सचिव युवा प्रकोष्ठ मुंगेली, धर्मेंद्र साहू मीडिया प्रभारी युवा प्रकोष्ठ मुंगेली, लोकेश्वर साहू, नरेंद्र साहू, देवलाल साहू, रोशन साहू,अजीत साहू सहित सहपरिवार उपस्थित रहे।
