
मुंगेली – शासन द्वारा शुष्क दिवस घोसित होने पर लोरमी पुलिस द्वारा आबकारी ऐक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए दो व्यक्तियो को पकड़ा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चिंता मनी गर्ग पिता विष्णू प्रसाद निवासी लालपुर थाना लालपुर जिला मुंगेली को 47 पाव एवं कृष्णकांत महेस्वरि पिता चन्द्र्कुमर निवासी चरनीटोला थाना लोरमी जिला मुंगेली को 45 पाव के साथ पकड़ा । उक्त दोनो को धारा 34(2) 59A आबकारी ऐक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही कर रिमान्ड मे भेजा गया ।