
मुंगेली – कलेक्टर ने जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में जिले के दूर-दराज से पहुंचे आमजनों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनी और नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनदर्शन में 46 आवेदकों ने अपना आवेदन प्रस्तुत किया। ग्राम पंचायत डाड़गांव की स्व सहायता समूह की महिलाओं ने शासकीय कार्यक्रमों आदि की बैठक हेतु भवन की व्यवस्था, ग्राम तरवरपुर के ईतवारी ने उनके 20 वर्षीय पुत्र के कान व मुख से निःशक्तता के कारण पेंशन प्रदाय करने, नगरपालिका मुंगेली के अमरदास व उदय ने आवास योजना का लाभ हेतु आबंटित भूमि का अधिकार पत्र प्रदान करने, ग्राम रामाकापा के केशव आनंद ने नवीन राशनकार्ड बनवाने, ग्राम बिठलदाह के सरपंच ने आश्रित ग्राम भर्रापारा में जर्जर विद्युत तार को बदलने और वन परिक्षेत्र खुड़िया अंतर्गत ग्राम सरगढ़ी के श्रमिकों ने डबरी निर्माण कार्य की मजदूरी राशि भुगतान करने सहित अनेक आवेदकों ने अपने विभिन्न समस्याओं और मांगों के संबंध में आवेदन पत्र सौंपे। कलेक्टर श्री देव ने उनके आवेदनों को गंभीरता से लिया और जांच उपरांत नियमानुसार निराकरण की बात कही। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, मुंगेली एसडीएम अमित कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
