
मुंगेली- बीआरसाव धर्मादा ट्रस्ट मुंगेली के संस्थापक स्व. रामलाल साव के पूण्यतिथि के अवसर पर बी.आर.साव. धर्मादा ट्रस्ट एव ंकेशरवानी वैश्य समिति के तत्वाधान में निःशुल्क जाॅच एवं परामर्श शिविर का आयोजन 04 सितम्बर को मानस भवन में किया गया है। जिसमें प्रख्यात चिकित्सक हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ शैल्वी अस्पताल अहमदाबाद के सलाहकर डाॅ. अंकुर सिंघल शिविर में घुटना, कुल्हे एवं कंधा, हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोण संबंध में जांच कर मरीज को उचित परामर्श देंगे। इसके साथ ही प्रख्यात प्लास्टिक सर्जन के.ई.एम. हास्पिटल मुंबई के भू.पू. प्राध्यापक व बर्न स्पेसिलिस्ट डाॅ अनिरूद्ध गुप्ता बर्न प्लास्टिक एवं कास्मेटिक सर्जरी, कटे होंठ, तालु, जुड़ी ऊंगलियां, हाथी पांव आदि के संबंध में जांच कर मरीजों को उचित परामर्श देंगे इसके साथ ही महिलाओं कें शरीर को खुबसुरत (एस्थेटिक) बनाने के संबंध में परामर्श देंगे। आज महिलाएं शरीर की खुबसुरती के लिए जागरूक है उन्हे भी इस विषय में आवश्यक व उचित परामर्श शिविर में मिलेगा। शिविर में शामिल होने के लिए निःशुल्क पंजीयन कराना होगा। शिविर रविवार को मानस भवन में सुबह 11 बजे से आरम्भ होकर दोपहर 03 बजे तक चलेगा।