
मुंगेली – मुंगेली जिलेवासियों को जिस कवि सम्मेलन के आयोजन का इंतजार था वह 27 नवंबर की शाम खत्म होने वाला है,, नगर के कृषि उपज मंडी परिसर में कवियित्री स्व. श्रीमती दिव्या दुबे की स्मृति में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा हैं, जिसमें मुंगेली जिले के वीर रस के कवि देवेंद्र परिहार,छत्तीसगढ़ के जाने माने हास्य कवि सुरेंद्र दुबे सहित डॉ. भुवन मोहनी, सरदार मंजीत सिंह, हेमंत पांडेयदु, सोनल जैन सहित कुलदीप रंगीला अपनी प्रस्तुति देंगे। यह अखिल भारतीय कवि सम्मेलन श्री राम कवि सम्मेलन के द्वारा आयोजन किया जा रहा हैं, समिति के सभी पदाधिकारीगण आयोजन को सफल बनाने दिन रात जुटे हुए हैं, वहीं मुंगेली एवं आसपास क्षेत्र के लोग इस कवि सम्मेलन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी श्री राम कवि सम्मेलन समिति द्वारा 27 नवंबर को नगर की बेटी कवियत्री स्व. श्रीमती दिव्या दुबे की स्मृति में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है गत वर्ष भी मुंगेली नगर में समिति छत्तीसगढ के गौरव पद्मश्री सुरेन्द्र दुबे एवं अन्य प्रख्यात कवियों द्वारा सफल आयोजन कराया जा चुका है ।
