
मुंगेली – पुलिस अधीक्षक के फरमान के बाद लगातार नशे और जुआ सट्टे के मामले पर कार्यवाही नजर आने लगी है,, किन्तु आज भी नगर और आस पास के ग्रामीण इलाको में जुआ सट्टा सहित शराब खोरी के मामले बदस्तूर जारी है,, नगर से दाऊपारा चौक सहित उसके आस पास के दुकानों में पड़ाव चौक पुराना बस स्टैंड, बालानी चौक गोल बाजार, का एरिया स्टोरियो के बेहद ख़ास नजर आता है,, वही शराब खोरी के मामले भी नगर के कुछ हिस्सों में बेखौफ अंजाम दिए जा रहे है,,
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 04 जनवरी को थाना लालपुर को मुखबिरों से सूचना मिली कि 01 व्यक्ति मोटर साईकल प्लेटिना क्रमांक सीजी 28 के 5704 से भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब लेकर जा रहा है, कि सूचना पर लालपुर पुलिस द्वारा मुताबिक हुलिया ग्राम मुड़िया छोटे नहर के पास आरोपी राम कुमार बंजारे को रोककर तलाशी ली, जिसके कब्जे से 42 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर साईकल क्रमांक सीजी 28 के 5704 जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 02/2023 धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
इसी प्रकार सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 02 व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है, जिसमें थाना जरहागांव द्वारा 01 व्यक्ति एवं चौकी चिल्फी द्वारा 01 व्यक्ति के विरूद्ध 36(च)-1 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।