
मुंगेली – राज्यस्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन 8 से 10 जनवरी तक रायपुर में किया गया जिसमें संभाग स्तरीय खेल के विजेता प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 वर्ष आयु वर्ग फुगड़ी खेल में अंशु साहू पिता दिलहरण साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। तृतीय स्थान प्राप्त करने पर अंशु साहू को कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने राज्यस्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बधाई एवम शुभकामना दी।अंशु साहू के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से शाला परिवार एवं गांव में काफी उत्साह देखने को मिला अंशु रायपुर में फुगड़ी प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर ग्राम पहुंचा तो विद्यालय में मिठाई खिलाकर पुष्पहार एवं गुलाल से स्वागत किया गया। इस अवसर में प्राचार्य योगेश्वर साहू ने कहा कि अंशु साहू हमारे विद्यालय ज्ञान सागर विद्या मंदिर निरजाम की कक्षा पांचवीं की छात्रा हैं उसकी उम्र महज 10 वर्ष हैं। अंशु फुगड़ी का बहुत बढ़िया खिलाड़ी जो पंचायत स्तर से जीत हासिल करते हुए आज बिलासपुर संभाग का नेतृत्व करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त कर हमारे ग्राम निरजाम एवं विद्यालय का नाम रोशन किया। इसके लिए हमारे विद्यालय की ओर से बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं। इस अवसर में प्राचार्य योगेश्वर साहू, टेकराम साहू, देवराज साहू, रामायण साहू, रीना साहू, दिलहरण साहू सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
