
मुंगेली – प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ एवं जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली के निर्देश पर शहर एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व मे कांग्रेसीओं ने भारतीय स्टेट बैंक के मेन ब्रांच के समीप एल आई सी आफिस के सामने केंद्र की मोदी सरकार के गलत नीति एस बी आई और एल आई सी से गलत लेनदेन कर अडानी ग्रुप को फायदा पहुँचा कर आम जनता का पैसा डुबाने के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। एक दिवसीय प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक चुरावन मंगेश्कर, आत्म िंसह क्षत्रिय, राकेश पात्रे, रोहित शुक्ला,संजय सोनवानी, अशोक सोनवानी,लोकराम साहू, संजय ठाकुर, मंजीत रात्रे, मंजू शर्मा, नवनीत शुक्ला, अजय साहू, रामकुमार साहू , कौशल सिंह क्षत्रिय,मोना नागरे,याकुब अली, भरत कश्यप, सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे।