
मुंगेली – बढती महंगाई के विरोध मुंगेली जिला युवा कांग्रेस ने हूंकार भरते हुए नगर के कांग्रेस भवन से पड़ाव चौक तक पैदल मार्च कर केंद्र सरकार के खिलाफ में जमकर नारे बाजी करते हुए नरेद्र मोदी का पुतला दहन किया ।

इस अवसर पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजेश छैदईया ने कहा कि लगातार बढती महंगाई ने कहा पहले से ही आम आदमी की कमर तोड रखी थी, ऐसे में ठीक होली त्यौहार से पहले रसोई गैस में हुए बढोत्तरी ने आम जन जीवन को और झकझोर कर रख दिया है। जिस समय केंन्द्र की भाजपा सरकार विपक्ष में बैठती थी उस दौरान रसोई गैस के दामो में थोडी सी भी बढत्तरी पर केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी हहाकार मचा देती थी प्रधान मंत्री को चुडिया भेट करती थी ,वर्तमान में बढते दामो को लेकर अब सरकार मौन क्यो हो गई है। क्या अब प्रधानमंत्री को चुडिया भेट करेगी, आज जनता पुछ रही है, क्या अडानी को होरहे नुक्सान की भरपाई आम आदमी के जेब से भरने का मन बना रही है, उन्होने आगे कहा कि अडानी को छुट और आम जनता से लुट का फार्मूला अपनाया जा रहा है।उक्त कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष अभिलाष सिंह, नगर पालिका सभापति राहुल कुर्रे, पार्षद संजय चंदेल,राहुल रूपवानी, लक्की गर्ग, कलेश्वर गर्ग ,मनजीत रात्रे, रवि भास्कर ,भावेश शर्मा, अजय सिंह राजपूत ,महितोश बंजारा ,राहुल यादव,आकाश चंदेल ,सोनू मनहर युवा नेता, भारत रत्न मंडेला , सनी साहू,अकाश भास्कर ,राहुल बंजारे, अनिकेत यादव, प्रशांत साहू ,अविनाश साहू ,नंदकुमार साहू ,रॉकी सिंह, विनय साहू, प्लस साहू संजू श्रीवास अक्कू वैष्णव शीतेश यादव, प्रेम श्रीवास भविष्य युवराज राहुल राजपूत प्रज्वल सोनकर एवम अधिक से अधिक युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।