
मुंगेली – अविभाजित बिलासपुर जिले के दौरान से संचालित भाटापारा के बाद सबसे बडी और पुरानी आदर्श कृषि उपज मंडी मुंगेली आने वाले समय में सर्व सुविधा युक्त होने वाली है जिसके उपरांत किसानो और वहा कायर्रत व्यापारियों , हमालो को सुविधाएं मिल जाएगी।
ज्ञात हो विगत कुछ समय अपनी अव्यवस्थाओं के चलते सुखिर्या में रहने वाली आदर्श कृषि उपज मंडी में अब सारी अव्यवस्थाए जैसे पेयजल व्यवस्था, असमाजिक तत्वों के जमावडे, हमालो के भोजन एवं आराम करने के शेड की व्यवस्था न होना, मंडी परिसर में रखे धान और अन्य समानो की चोरी पर बहुत जल्द लगाम लग जायेगा ।

इस पुरे मामले में आदर्श कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय ने बताया कि पदभार ग्रहण के बाद से समय समय पर मंडी निरिक्षण के दौरान हमालो और व्यापारियों को होने वाली दिक्कतो से रूबरू होकर प्रदेश के मुखिया को सारी बातो से अवगत कराया गया था, जिस पर प्रदेश के मुखिया ने अपने किसान हितैषी होने का परिचय देते हुए मुंगेली मंडी के लिए किये गये मांगो पर संज्ञान लेते हुए कायाकल्प कराने की दिशा में हरी झंडी दे दी , इसी तारत्मय में अब मंडी परिसर में कैमरे पेयजल के लिए वाटर कुलर, लगभग सात फिट का बाउंडरी वाल, सहित शेड शौचालय एवं एच डी एफ सी बैक हेतु अतरिक्त भवन निर्माण , खुले नीलामी चबुतरे को शेड से कवर करना , अनाजो को सुरक्षित रखने के लिए जाली तार की व्यवस्था, स्टोर रूम की व्यस्था, 3 नग नये गोदाम की व्यस्था , स्टाफ क्वाटर, परिसर की सुंदरता के लिए छत्तीसगढ महतारी की प्रतिमा छत्तीसगढ के नक्शे सहित प्रस्तावित है।
इस पुरे मामले पर आदर्श कृषि उपज मंडी के सचिव ने बताया कि कृषि उपज मंडी समिति मुंगेली में भारसाधक समिति के आने के पश्चात् कृषि उपज मंडी समिति मुंगेली का बहुमुखी विकास हुआ है। किसानों/व्यापारियों के उपयोग हेतु पीने हेतु शुद्ध पेयजल की व्यवस्था है। गमीर् के मौसम को ध्यान में रखते हुये वाटर कूलर लगवाया गया है। वतर्मान तक किसानों/व्यापारियों द्वारा मंडी के कार्यों का संचालन सुचारू रूप से जारी है साथ ही साथ कृषि उपज की सुरक्षा हेतु शेड पर जाली लगवाया गया है। ओपन आक्सन प्लेटफार्म को कवर्ड शेड बनवाया गया है जिससे किसान संतुष्ट हैं।