
मुंगेली – जिले में चल रहे कबाड़ के कारोबार में प्रतिदिन हजारों लाखो का होता वारा न्यारा अपने आप में एक अबुझ पहेली है,, जिसमे न तो पुलिस विभाग की पैनी नजर पड़ रही है और न ही इन कबाड़ियों पर कोई नकेल कसने की क्वायद की जा रही है। यदकदा कारवाही हो जाये तो पुलिस विभाग को बड़ी सफलता भी हासिल होती है। जिसका उदाहरण पूर्व में देखने को मिल चूका है। जिसके बावजूद भीबरसो से जमे लोगो के बाद अब नए लोगो का इस कारोबार में इजाफा देखा जा रहा है,, जो बड़े सबेरे गांव गांव घूम के अपना काम करते है,, इन घुमन्तु कबाड़ियों से समान खरीद कर मुंगेली में कई कबाड़ दुकानदारों की चांदी कट रहे है, इन दुकानों की न तो समय समय पर जांच हो रही है और कोई सख्ती। इसका नतीजा है कि कबाड़ दुकानों पर लोहा-टीना, पेपर, प्लास्टिक के अलावा दुकानदार वाहन व उपकरण तक की खरीदारी कर रहे हैं। जिसका उदाहरण पुलिस द्वारा किया गए चोरी के खुलासो में अमूमन देखने को मिलता है,, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये कबाड़ कारोबारी दो पहिया ही नहीं बल्कि चार पहिया वाहन भी खरीद कर काटने से परहेज नहीं करते है। अब देखने वाली बात यह है कि पुलिस प्रशासन कब ऐसे दुकानों पर नकेल कसेगी,, ये तो आनेवाला समय बताएगा।