मुंगेली – एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मुंगेली बाल विकास परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र डॉ. हीरालाल वार्ड में फलदार पौधे लगाए गए। कार्यकर्ता चंद्रकांता मानिकपुरीए सहायिका सुरमिला लहरे एवं बड़ी संख्या में वार्ड की महिलाएं व केंद्र के बच्चों की उपस्थिति में एक पेड़ माँ के नामए एक पेड़ बेटी ममता के नामए महतारी वंदन हितग्राही रोशनी लासकर जल शक्ति से नारी शक्ति चंद्रकांता मानिकपुरी द्वारा फलदार पौधे लगाया गया। उन सभी ने पौधों के बड़े होते तक सुरक्षा का संकल्प भी लिया।