मुंगेली – स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी” द्वारा संचालित “हरियर मुंगेली-सुघ्घर मुंगेली” अभियान के आठवें वर्ष का शुरुआत “आगर प्राण वायु परिसर” में कुछ दिन पूर्व निधन हुवे टीम के सदस्य रामकिशोर सिंह के स्मृति में श्रद्धांजलि स्वरूप 50 नीम के पौधों के रोपण के साथ प्रारंभ हुवा। कहते हैं अगर कोई काम शिद्दत से करो तो कायनात की सारी शक्ति उस काम को सफल बनाने में लग जाती है और इस कथन को सही कर दिखाया है।
स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी की टीम ने जिनके सात वर्षों के अथक प्रयास ने मुंगेली जिले को फिर से हरा भरा कर दिया है। दिन ब दिन बढ़ते तापमान और घटते जलस्तर को देखते हुवे इस संस्था ने 2017 से वृक्षारोपण अभियान ‘हरियर मुंगेली-सुघ्घर मुंगेली’ की शुरुआत की थी जिसके प्रभाव से आज मुंगेली शहर सहित आसपास के विभिन्न गांवों को भी इस हरित टीम ने अपने इस नेक अभियान से हराभरा बना दिया है। इस अभियान के उद्देश्य को बताते हुवे संस्था के संयोजक रामपाल सिंह ने कहा कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण के अनुसार एक इंसान अपने पूरे जीवन काल में सोलह पेड़ो से निकले आक्सीजन का उपयोग करता है इस हिसाब से देखें तो हम पर सोलह पेडों का कर्ज है इस हिसाब से हमें अपने मौलिक कर्तव्यों को निभाते हुवे कम से कम सोलह पेंड जरूर लगाने चाहिए और हम इस अभियान के माध्यम से लोगों को यही जागरूकता का संदेश देना चाहते हैं। संस्था के सह संयोजक रामशरण यादव ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए विगत कई वर्षों से किया जा रहा टीम का यह अभियान पूरे मुंगेली के लिए एक वरदान है हम सबको भी इनसे अभियान के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करना चाहते है। संस्था के अध्यक्ष महावीर सिंह ने बताया कि इन छः वर्षों में टीम स्टार्स द्वारा 15 सौ से अधिक पौधें ट्री गार्ड के साथ और 3 हजार से अधिक पौधें फेंसिंग युक्त स्थान पर रोपित किये जा चुके हैं जो आज काफी बड़े हो शहर को स्वस्छ और सुंदर बना रहे हैं। इस हरित अभियान के अवसर पर सँस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सहसयोंजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, सतपाल मक्कड़, गौरव जैन, दीपक जैन, देवेंद्र परिहार, श्रेणिक पारख, गिरीश सुथार, अनुराग सिंह, सूरज मंगलानी, मुकेश पांडेय, हरिओम सिंह, पप्पू शर्मा, सुनील वाधवानी, संदीप सिंह, पवन यादव, रवि साहू, अजय चंद्राकर, आर्या सिंह, देवेन्द्र सिंह, परमेश्वर देवांगन, श्रीओम सिंह, वासु पांडेय, अमित साहू, अरविंद रूपवानी सहित सँस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे।