
मुंगेली – सड़क दुर्घटनाओ के नितरंतर बढ़ते मामलो को देखते हुए उस पर लगाम लगाने के उदेश्य से पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है,, इसी कड़ी मे 16/11/24 को सरगांव क्षेत्र मेबैनर पोस्टर लगा कर लोगो को जागरूक किया गया। गौतलब हो बीते कुछ दिनों से सरगांव क्षेत्र मे सड़क दुर्घटना के मामले ज्यादा देखे जा रहे है,, मालूम हो बीते दिनों रायपुर बिलासपुर नेशनल हाइवे मे चार पहिया वाहन के दुर्घटना ग्रस्त होने से कुछ लोगो को जान गवानी पड़ी थी। जिसके बाद विभाग ने मामले कि गंभीरता को देखते हुए, दुर्घटनाजन्य क्षेत्र मे सावधानीपूर्वक वाहन चलाने सम्बंधित बैनर पोस्टर लगा कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। सलफा मोड़ मोहभाट्टा मोड़ मोतिमपुर मोड़ एवं जनपद पंचायत मोड़ सरगांव जैसे कई क्षेत्र मे जहाँ आये दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है वहाँ बैनर लगाया गया ताकि सड़क दुर्घटनाओं मे कमी लाया जा सकें आने वाले समय मे ऐसे और भी जागरूपता संबंधी नवाचार किया जाता रहेगा साथ है लोगों से यातायात नियमों का पालन करने कि अपील कि गई है
