
मुंगेली – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत कृषकों को जागरूक करने तथा अधिक से अधिक किसानों को बीमा आवरण में लाने के लिए कार्यालय उपसंचालक कृषि के सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने मैदानी अमले को अधिक से अधिक किसानों को फसल बीमा में शामिल करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कार्यशाला में उपस्थित किसानों को रबी मौसम की अधिसूचित फसल चना, गेहूं सिचिंत व असिचिंत, राई, सरसों एवं अलसी फसल को प्राकृतिक आपदा से बचाने के लिए फसल बीमा कराने की समझाईश दी। इस अवसर पर उप संचालक कृषि एम. आर. तिग्गा, सहायक संचालक श्रीमती वीणा ठाकुर एवं सुमान सिंह पैकरा सहित संबंधित अधिकारी और किसान मौजूद रहे।