

मुंगेली – प्रदेश में किसान भाइयों को धान बेचने में हो रही समस्याएं एवं सरकार के किसान विरोधी रवैए व किसान भाइयों के हित में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार 10 दिसंबर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा द्वारा रखा गया , धरना प्रदर्शन के माध्यम से धान खरीदी केंद्र भ्रमण के दौरान पाए गए प्रशासनिक व्यवस्था जैसे बार दाने की कमी टोकन की अव्यवहारिक व्यस्था, कॉल में किसान भाइयों का 1 से 2.5 किलो ग्राम तक नुकसान होने , सोसायटियों मे धान उठाव का समुचित व्यवस्था ना होने से किसानों का बहुत दिक्कतें हो रही है, आवक धान के लिए जगह का अभाव, सरकार ने 72 घंटे में किसानों खाते में पैसा आने का वादा किया था जबकि धान बेच चुके किसानों के खातों में हम तो तक पैसा नहीं आ रहा है, इसी प्रकार से 3100 प्रति क्विंटल एक मुश्त देने की बात कही थी, लेकिन सिर्फ ₹2300 प्रति कुंडली उनके खातों में पैसा आ रहा है( जो समर्थन मूल्य है उतना),, बीज उत्पादक किसानों से सोसाइटी में ध्यान नहीं खरीदा जा रहा है सोसाइटी में सूचना सीएसपी कर दिया गया है कि बीच उत्पादक किसानों का धान नहीं लिया जाएगा,,ऐसे अन्य बहुत से किसानों के हित में आवाज उठाने के लिए, यह धरना प्रदर्शन रखा गया है,, धरना प्रदर्शन के पश्चात महामहिम राज्यपाल के नाम से मुंगेली तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।
उक्त धरना प्रदर्शन को संबोधित आत्मा सिंह क्षत्री, स्वतंत्र मिश्रा दिलीप बंजारा चुरावन मंगेशकर, चंद्रभान बारमते ,ने किया,, कार्यक्रम में उपस्थित, संजीत बनर्जी संजय यादव अरविंद वैष्णव रोहित शुक्ला, उर्मिला यादव, सागर सोलंकी सूरज यादव कलेश्वर गर्ग संजय चंदेल, आरिफ आरिफ खोखर असद खोखर,जैतराम खांडे, राजेंद्र यादव,महेंद्र यादव प्रभु मल्लाह,संजय चंदेल, अजय साहू, इंद्रजीत कुर्रे,फूल सिंह महिलांग, राजेश सोनी,शिवम जायसवाल,वैभव ताम्रकार,इंद्रजीत कुर्रे,नामदेव बंजारा,मुमताज अली,प्रांजल महिलांगे,लक्की यादव,मुरली बंजारा, शिबू बंजारा, भारत रत्न मंडेला,सोनू,सीताराम श्रीवास,दीप चंद जोशी, धनेश जांगड़े, वीरेंद्र ओगरे, भूवन यादव,,डी के अन्नत,, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता एवं किसान उपस्थित रहे,, कार्यक्रम का संचालन स्वतंत्र मिश्रा एवं आभार प्रदर्शन संजय यादव ने किया