
मुंगेली – परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला मदनपुर में बाबा जी के छायाचित्र में पूजन अर्चन के पश्चात विद्यालय के बच्चों को जूता मोजा का वितरण किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षाविद् सात्यिकी सिंह परिहार ने बाबा गुरु घासीदास के संदेशों को बच्चों को बताया । इस अवसर पर आकाश परिहार (सहायक परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा) ने बच्चों को बाबा का जीवन परिचय बच्चों बताया । स्थानीय सरपंच श्रीमती सविता उत्तर अंचल एवं सेतगंगा सरपंच जय देवांगन ने भी बाबा गुरु घासीदास के विषय में बच्चों को बताया । कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्रधान पाठक देवेंद्र परिहार ने किया ।