
मुंगेली – जनपद प्रतिनिधी राजा घृतलहरे का जन्मदिन उनके क्षेत्रवासियो द्वारा हर्षोल्लास के साथ केक काट कर मनाया गया सुबह से ही उनके समर्थको द्वारा बधाई देने का शिलशीला चलता रहा। .इस अवसर पर मुंगेली विधायक पून्नूलाल मोहले, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमति पुष्पलता पदमनी मोहले पवन पांडेय रघुराज सिंह राणा ठाकुर वेद मानिक मंडल तरूण पाटले सहित कई जन प्रतिनिधि एवं सभी क्षेत्र वासि उपस्थित रहे.. इस अवसर पर राजा धृतलहरे ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी का स्नेह और आशीर्वाद है जिसके चलते क्षेत्र की जनता ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौपी है उसमे खरा उतरने का प्रयास करेंगे।