
मुंगेली, – राज्य सरकार द्वारा बिजली दरों में की गई अत्यधिक वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने अब आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। आम जनता और किसानों पर लादी गई इस आर्थिक मार के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी, मुंगेली द्वारा “बिजली न्याय आंदोलन” की शुरुआत की जा रही है।
भाजपा सरकार द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 10 से 20 पैसे, गैर-घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 25 पैसे और कृषकों के लिए 50 पैसे प्रति यूनिट बिजली दर बढ़ाने के निर्णय को कांग्रेस ने गरीब और मध्यम वर्ग के खिलाफ साजिश बताया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के मार्गदर्शन और जिला अध्यक्ष घनश्याम वर्मा की अनुशंसा पर इस आंदोलन को जिलेभर में चरणबद्ध तरीके से चलाया जाएगा। इसके लिए संयोजकों की नियुक्ति कर दी गई है:
जिला संयोजक: रोहित शुक्ला
लोरमी संयोजक: अरविंद वैष्णव
पथरिया संयोजक: नेहरू साहू
जरहागांव संयोजक: अनिल दास
ब्लॉक स्तर पर जनजागरण और विरोध कार्यक्रम की तिथियां तय की गई हैं:
🔸 लोरमी – 16 जुलाई
🔸 पथरिया – 17 जुलाई
🔸 जरहागांव – 18 जुलाई
प्रेस कॉन्फ्रेंस और घेराव का एलान:
इस आंदोलन की रणनीति को विस्तार देने एवं जनता के समक्ष मुद्दों को स्पष्ट करने के लिए जिला कांग्रेस 15 जुलाई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करेगी।
वहीं, आंदोलन की निर्णायक कड़ी के रूप में 22 जुलाई को मुंगेली जिला मुख्यालय में स्थित बिजली विभाग कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
जिला कांग्रेस महामंत्री संजय यादव द्वारा जारी आदेश में सभी संयोजकों एवं कार्यकर्ताओं को आंदोलन की तैयारी में जुट जाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कांग्रेस ने आम नागरिकों से भी इस जनहित के आंदोलन में भाग लेने की अपील की है।
कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि यह सिर्फ राजनीतिक विरोध नहीं, बल्कि जनता को न्याय दिलाने की लड़ाई है, जो तब तक जारी रहेगी जब तक सरकार बिजली दर वृद्धि को वापस नहीं लेती।