

मुंगेली – 01 जुलाई से 15 जुलाई तक जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के द्वारा मुंगेली जिला कलेक्टर कुंदन कुमार (भा.प्र.से.) की गरिमामय उपस्थिति में मुंगेली पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर रक्षित केन्द्र मुंगेली मे जिले के कानून व्यवस्था के मद्देनजर अभियान ‘‘पहल’’ के बैनरतले जिला स्तरीय ग्राम कोटवारों का प्रशिक्षण आयोजित का समापन किया गया।

कार्यक्रय के दौरान जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूक करने ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान की पुलिस लाइन मुंगेली मे पेड़ लगाकर वृक्षारोपण कर शुभारंभ किया गया था। यह प्रशिक्षण 15 दिवस आवासीय प्रशिक्षण जिसे 04 बैच में विभाजित कर चलाया गया। प्रशिक्षण के दौरान वरिष्ठ अधिकारी द्वारा विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया जिसमें समाज में वर्दीधारी बल की भूमिका के संबंध में, भीड प्रबंधन करने, आपदा प्रबंध एवं राहत बचाव कार्य, सायबर अपराध, नवीन कानुन, यातायात नियम, कानून व्यवस्था एवं राजस्व मामलो में कोटवारो की भुमिका के संबंध में बताया गया। फिजिकल फिटनेस बनाये रखने के लिए दौड, पिटी,योगासन एवं मनोरंजन हेतू खेलकूद क्लास चलाया गया। कार्यक्रम में कोटवारों के भूमिका को बताते हुये कोटवार प्रशासन एवं पुलिस की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। कोटवार ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा और प्रशासनिक कार्यों को प्रभावी ढंग से चलाने में मदद करते हैं, स्थानीय स्तर पर कानून व्यवस्था बनाये रखने व अपराध नियंत्रण में सहायता करता है तथा स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।

जिला कलेक्टर कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने ग्राम कोटवारों को महत्वपुर्ण भुमिका के संबंध मे प्रशिक्षण दी गई साथ ही जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग का ‘‘सक्रिय सहयोेग’’ करने के लिए बताया गया एवं अपने अधिकार क्षेत्र ग्रामों मे होने वाले अवैध गतिविधियों जिनमे अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा जैसे अवैध मादक पदार्थ व अन्य आपराधिक गतिविधयों मे शामिल असामाजिक तत्वों के बारे मे गोपनीय रूप से जानकारी देते हुये ऐसे लोगों पर सतत् निगरानी रखने निर्देशित किया गया।

कार्यक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा, अनुुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक एस.आर.घृतलहरे, उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल, संजय साहू, रक्षित निरीक्षक नरगिस ख्रिस्ट तिग्गा एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी अधिकारी/कर्मचारी तथा जिला-स्तरीय ग्राम कोटवार उपस्थित रहे।