

सरगांव, मुंगेली | 31 जुलाई 2025
राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 पर ग्राम किरना के समीप गुरुवार तड़के हुए गंभीर सड़क हादसे में 22 गौवंश प्रभावित हुए, जिनमें से 18 की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि 4 घायल अवस्था में उपचाराधीन हैं।

जैसे ही इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिली, प्रशासन ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तुरंत कार्रवाई की और मौके पर राजस्व व पुलिस अमले की टीम भेजी गई।
प्रशासन की त्वरित प्रतिक्रिया
एसडीएम अजय शतरंज और थाना प्रभारी संतोष शर्मा मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से बातचीत कर हालात का जायजा लिया।
मौके पर ही पशु चिकित्सा दल को बुलाकर घायलों का प्राथमिक इलाज शुरू किया गया, वहीं मृत पशुओं के सम्मानजनक निस्तारण की व्यवस्था भी तत्काल की गई।
“इस घटना को पूरी गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की गई है। वाहन और चालक की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।” — SDM अजय शतरंज
प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से नियंत्रित
घटना से आहत स्थानीय ग्रामीण, गौरक्षक दल, विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एनएच 130 को कुछ समय के लिए जाम किया।
प्रशासन ने संवाद व संयम की नीति अपनाते हुए प्रदर्शनकारियों को शांतिपूर्वक समझाइश दी, उनकी बातों को सुना, और समस्याओं के स्थायी समाधान हेतु कदम उठाने का भरोसा दिलाया, जिससे जाम समाप्त हो सका।
घटना से सबक लेकर उठाए जा रहे कदम
✔️ NH पर CCTV कैमरों की जांच व मरम्मत
✔️ सड़क किनारे चेतावनी बोर्ड व गति अवरोधक लगाने का प्रस्ताव
✔️ बेसहारा मवेशियों की पहचान कर गौठानों में भेजने की कार्यवाही
✔️ रेडियम बेल्ट जैसी सुरक्षात्मक व्यवस्था पर गंभीर विचार
✔️ रात में ट्रैफिक गश्त बढ़ाने की योजना
प्रशासन की अपील: सहयोग करें, सतर्क रहें
प्रशासन ने जनता से अपील की है कि बेसहारा पशुओं की सूचना संबंधित अधिकारियों को समय पर दें, जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
“यह दुखद घटना हम सबके लिए चेतावनी है। प्रशासन पूरी संवेदनशीलता और तत्परता से काम कर रहा है। हम सभी को मिलकर ऐसे हादसों को रोकने के लिए सहयोग करना होगा।” — प्रशासनिक बयान
इस हृदयविदारक दुर्घटना ने समाज को झकझोर जरूर दिया, लेकिन प्रशासन ने देर किए बिना राहत व नियंत्रण के कदम उठाए और स्थायी समाधान की दिशा में पहल शुरू की है। उम्मीद की जानी चाहिए कि सभी संबंधित विभाग समन्वय के साथ काम कर गौवंश एवं मानव जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।