

प्रतापपुर – प्रतापपुर पंचायत के मुख्य तालाब में मछलियों की अचानक मौत की सूचना मिलते ही प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। राजस्व, पुलिस, मत्स्य विभाग और पंचायत विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जांच शुरू की।
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने तालाब के पानी का सैंपल लिया है, जिसे परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। ऑक्सीजन स्तर में कमी को देखते हुए तुरंत पोटाश और चुना का छिड़काव कराया गया, ताकि पानी में घुली ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाई जा सके। साथ ही मत्स्य विभाग के सुझाव के आधार पर आवश्यक दवाएं भी मंगाई जा रही हैं।
प्रशासन ने फिलहाल तालाब के उपयोग पर रोक लगा दी है, ताकि किसी प्रकार का स्वास्थ्य संबंधी खतरा उत्पन्न न हो। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाई जाएगी।