
मुंगेली – मुंगेली जनपद पंचायत में सहायक विकास विस्तार अधिकारी के पद पर सेवाएं दे चुके राकेश साहू ने आज विधिवत रूप से जनपद पंचायत CEO का पदभार ग्रहण किया। यह अवसर न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे जनपद के लिए गर्व का पल रहा। पदभार ग्रहण के बाद जनपद सदस्य तरुण पाटले, जनपद प्रतिनिधि राजा घृतलहरे (धरमपुरा), सरपंच संजय राजपूत (चारभाठा), पत्रकार अरविंद बंजारा, समीर टंडन सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और ग्रामीणजन सभी ने उन्हें गुलदस्ताओं से स्वागत कर हार्दिक बधाई दी। जनपद सदस्य तरुण पाटले ने कहा कि राकेश साहू ने हमेशा योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और गति को प्राथमिकता दी है, और अब CEO के रूप में उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। जनपद प्रतिनिधि राजा घृतलहरे ने आशा व्यक्त की कि उनके कार्यकाल में पंचायत स्तर पर विकास की नई गाथा लिखी जाएगी।