
मुंगेली, – कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग द्वारा तत्परता से कार्यवाही की जा रही है। आबकारी अधिकारी रविशंकर साय ने बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी वृत्त मुंगेली के प्रभारी श्री जयसिंह मरकाम और स्टॉफ की टीम द्वारा मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम कंतेली में छापेमार कार्यवाही कर 9.540 लीटर देशी प्लेन जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि अज्ञात आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। उक्त कार्रवाई में आबकारी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।