

मुंगेली – बिहार की भूमि से गुंजा नारा अब अन्य प्रदेश मे भी गूंजने लगा है,, जिसकी शुरुवात बीते 9 सितंबर को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से हुई,, जहा छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलेट ने कार्यक्रम का आगाज किया जो अब अन्य जिलों मे भी आयोजित किया जा रहा है।
इसी कड़ी मे आगामी 17 सितंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलेट का मुंगेली आगमन होगा जिसको लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा तैयारियां प्रारभ कर दी गईं है,, इसी कड़ी मे जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा द्वारा सभी ब्लाको के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की गईं जिसमे क्रमशः हेमेंद्र गोस्वामी को मुंगेली शहर प्रभारी , रोहित शुक्ला को सह प्रभारी मुंगेली शहर,मनीष त्रिपाठी को मुंगेली ग्रामीण रघुराज सिंह को सह प्रभारी मुंगेली ग्रामीण, चंद्रभान बारमते को डिंडोरी ब्लॉक प्रभारी,संजीत बनर्जी को पथरिया ब्लाक प्रभारी, दिलीप कौशिक को लोरमी शहर प्रभारी चुरावन मंगेशकर को लोरमी ग्रामीण एवं अरविन्द वैष्णव को जरहागांव ब्लॉक का प्रभारी नियुक्त किया गया है। जो अपने क्षेत्र मे जाकर कार्यक्रम की तैयारियां देखेंगे।
