
मुंगेली – दुग्ध सहकारी समिति केशलीखुर्द विकासखण्ड मुंगेली का पंजीयन उपरांत प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जिला कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर कुन्दन कुमार ने समिति के अध्यक्ष जयकुमार ओगरे को दुग्ध पंजीयन प्रमाण पत्र प्रदान किया। श्री ओगरे ने बताया कि दुग्ध सहकारी समिति केशलीखुर्द का पंजीयन हो जाने से आसपास के 08 से 10 गॉवांे के दुग्ध उत्पादक किसान उक्त समिति में ही वास्तविक मूल्य पर दुग्ध बेच सकेंगे, इससे किसानों के शहर आने-जाने में लगने वाले समय की बचत होगी। साथ ही आवागमन में होने वाला खर्च भी बचेगा। इससे दुग्ध उत्पादक किसानों काफी सुविधा और राहत मिलेगी।
उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. आर. एम. त्रिपाठी ने बताया कि पशुपालकों के आय में वृद्धि हेतु शासन की फ्लैगशीप योजना ‘‘सहकार से समृद्धि’’ के तहत समस्त ग्राम पंचायतों में सहकारी समिति का गठन किया जाएगा। अभी तक 08 दुग्ध सहकारी समितियों का गठन किया जा चुका है। इससे किसानों को उनके गॉव के नजदीक में ही बेहतर सुविधा प्राप्त होगी। उन्हें दूध विक्रय करने अब शहर नहीं जाना पड़ेगा।