

मुंगेली – लगातार दो वर्षों से बाजार में छाई वीरानियों के बाद अब धीरे धीरे बाजार का माहौल वापस पटरी पर आने लगा है,, सावन महीने की शुरुआत के साथ ही त्यौहार भी प्रारंभ हो जाते हैं,, ऐसे समय मे नगर में एक बार फिर क्राफ्ट बाजार का शुभारंभ 28 जुलाई से बी आर साव स्कूल मैदान में हुआ। जिसका अब अच्छा प्रतिसाद नजर आने लगा है,, इस अवसर पर क्राफ्ट बाजार के संचालक संदीप कुमार ने बताया कि क्राफ्ट बाजार में लगातार ग्राहकों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।यह क्राफ्ट बाजार सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक पूरे एक माह तक आपकी सेवा में है। देश के विभिन्न प्रांतों से लगाए गए स्टाल का मुंगेली अंचलवासी जमकर खरीदारी कर रहे हैं । क्राफ्ट बाजार के संचालक संदीप कुमार ने बताया कि संपूर्ण भारत से हजारों प्रकार की विभिन्न वस्तुओं की बिक्री एवं प्रदर्शनी पंजाब हरियाणा दिल्ली फैन्सीए लेडिज सलवार सूट टॉपस्कट बनारसी कलकत्ता कॉटन व सिल्क साड़ी खादी ग्रामोद्योग वस्तुएं वुडन फर्नीचर लखनवी किचन ब्रॉस मार्बल हॅन्डीक्राफ्ट किचन वेअर ज्वेलरी राजस्थानी गुजराती कश्मीरी बेडशिट चप्पल कुर्ता पायजामा पेंट शर्ट टी.शर्ट फैन्सीण् चूड़ी लेडीज पर्स कॉटन बैग क्रॉकरी एवं अन्य सामान उपलब्ध है। रक्षाबंधन के त्यौहार पर ग्राहकों को खरीदी करने का सबसे सुनहरा मौका क्राफ्ट बाजार में मिल रहा है। क्राफ्ट बाजार के संचालक संदीप कुमार ने शहर वासियों से अपिल करते हुए एक बार सेवा का मौका देने का आग्रह किया है।