
मुंगेली/ भारतीय जनता युवा द्वारा भूपेश सरकार के घोषणा पत्र अनुसार 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ते व हर वर्ष 1 लाख सरकारी नौकरी देने के झूठे वादे को लेकर आक्रामक रूप से पूरे में प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर अगस्त क्रांति आंदोलन चलाया जा रहा है। पोस्टर वार,बेरोजगारी चौपाल , नगर स्तरीयआंदोलन, विधानसभा स्तरीय आंदोलन के पश्चात आंदोलन के पांचवे चरण में मुंगेली जिले में जिला स्तरीय विराट धरना प्रदर्शन एवं कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया गया।

धरना प्रदर्शन में मुंगेली विधायक व छ.ग.के पूर्व केबिनेट मंत्री पुन्नूलाल मोहले ने भूपेश बघेल सरकार पर हमला करते हुए सरकार को युवाओं,किसानों व आंदोलनरत अनियमित कर्मचारियों के मांगों को जल्द पूर्ण करने को कहा। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को मिलने वाले लाभ से राज्यांश ना देकर वंचित रखने के लिए भूपेश सरकार को कोसा।
भाजपा जिला अध्यक्ष शैलेश पाठक ने कहा कि जहां जहां भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ से बाहर चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ का झूठा मॉडल ले कर जाते हैं , वहां वहां कांग्रेस हार रही है , देश अब झूठे झांसे में नही आने वाला , छत्तीसगढ़ के युवा इस सरकार हो उखाड़ फेंकने हेतु संकल्पित है। जिलाध्यक्ष पाठक ने लोरमी निवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष द्वारा आदिवासियों को उनका हक ना देकर उनके साथ अन्याय करने तथा इस मामले को लेकर 2011 से दर्ज आपराधिक प्रकरण का भी जिक्र कर कांग्रेस के चाल चरित्र का उदाहरण बताया।
आंदोलन में युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री एवं संभाग प्रभारी रितेश गुप्ता ने भूपेश सरकार से 2500 के हिसाब से 38 महीने के बेरोजगरी भत्ते देने की बात के साथ मुंगेली जिले में 90 हजार से अधिक बेरोजगार युवा रोजगार की तलाश में रोजगार कार्यालय के चक्कर काट रहे है , एवं आन्दोलन के अगले चरण में 24 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास घेराव में सभी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं सहित आम जन युवाओं को रायपुर सम्मिलित होने की अपील की। युवा मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं जिला प्रभारी उमेश घोरमोड़े ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी अपने चरम पर है और कांग्रेस सरकार द्वारा झूठे दावे कर युवाओं को ठगा जा रहा हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार पोस्टर में,भाषण में 5 लाख नौकरी देने का दावा करते रहे जबकि सदन में उन्होंने महज 21 हजार नौकरी की बात स्वीकार की। यह कांग्रेस की कथनी और करनी का फर्क हैं। घोरमोड़े ने कहा कि कांग्रेस ने एक लाख शासकीय नौकरी देने का वादा किया था और शिक्षक भर्ती तक पूर्ण नही कर पा रही हैं। युवाओं को छलने वाले याद रखें इस बार युवा छत्तीसगढ़ में खेला करेंगे। पूर्व विधायक तोखन साहू ने कहा कि भूपेश सरकार विधानसभा में भी युवाओं के रोजगार को लेकर प्रश्नकाल में जवाब देने से पीछे हट रही है ,हर मोर्चे पर यह सरकार फेल हैं। धरना प्रदर्शन को प्रदेश मंत्री श्रीमती अंजू सिंह राजपूत,भाजपा जिला सह प्रभारी राजेंद्र शर्मा,कोमलगिरी गोस्वामी,प्रदेश कन्या शक्ति संयोजिका एवं युवामोर्चा की सह प्रभारी निशा चौबे,मानिक लाल सोनवानी,शिवप्रताप सिंह बघेल,दुर्गा साहू, शीलू साहू एवं सभी 9 मंडलो के मंडल अध्यक्षों ने अपने अपने मंडलों की समस्याओं को ले कर संबोधित किया। संचालन अनुराग सिंह व आभार प्रदर्शन जिला अध्यक्ष तरुण खांडेकर ने किया।
धरना प्रदर्शन के उपरांत युवा मोर्चा के समस्त कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय घेराव हेतु आगे बढ़े पुलिस प्रशासन द्वारा कलेक्टोरेट परिसर के बाहर बेरिकेटिंग की गई थी ।कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच झूमा झटकी के बाद युवामोर्चा का प्रतिनिधि मंडल विधायक पुन्नूलाल मोहले के नेतृत्व में कलेक्टोरेट के अंदर पहुँचकर एडिशनल कलेक्टर को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर युवाओं के मागों को संज्ञान व आगामी 24 अगस्त को प्रदेश की राजधानी में होने वाले आन्दोलन की चेतावनी दी गई। आंदोलन में प्रमुखता से जिले भर के भारतीय जनता युवा मोर्चा के लगभग 500 कार्यकर्ता एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गण अपने उपस्थित रहे ।
