
मुंगेली – प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम निर्देश पर आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर हीरक महोत्सव भारत जोड़ो आजादी गौरव पद यात्रा का आयोजन किया जा रहा है इसी तारतम्य में यात्रा के अंतिम दिन मुंगेली विधानसभा के प्रभारी राकेश पात्रे के नेतृत्व में नगर मे गौरव पद यात्रा निकाली गई जो कांग्रेस भवन पडाव चौक से प्रारंभ होकर बालानी चौक गोलबाजार बडाबाजार सरदार पटेल वार्ड पुल पारा पुराना बस स्टैण्ड महामाई वार्ड होते हुई नगर पालिका में समाप्त हुई । इस अवसर पर मंडी अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय, नगर पालिका अध्यक्ष हेमेन्द्र गोस्वामी, पूर्व विधायक चुरावन मंगेश्कर, पूर्व विधायक चंद्रभान बारमते, शहर कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा, सोमवर्मा, संजय यादव, अभिलाष सिंह, राहुल कुर्रे, संजय ठाकुर, कौशल सिंह क्षत्रिय, नंदकुमार, जित्तु श्रीवासत, जलेश यादव, मकबलू खान, मंजू शर्मा, नूरजहां, रोहित शक्ला, दीपक गुप्ता, नाबेद अलि, टीपू खान, मनोज सोनकर सहित बडी संख्या में काग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे ।