
मुंगेली – आरोप प्रत्यारोप के बीच नगर पालिका में एक बार फिर भूचाल की स्थिति निमिर्त होने लगी है, जहां बीते दिनों
भाजपा के बरखास्त पार्षदो द्वारा कांग्रेस का दामन थामने की खबर सामने आने के बाद अगले दिन भाजपा नेताओं द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष के जाति मामले पर एक बार पुन जिला मुख्यालय का रूख करते हुए निधार्रित अवधि में न्याय न मिलने पर नगर पालिका कायार्लय एवं जिला मुख्यालय के सामने धरना देने की चेतावनी दी गई, वही
मामला अभी ठंडा भी नही हुआ था एक बार पुनः कांग्रेस
पाषदोर् ने नगर पालिका उपाध्क्ष के खिलाफ मोचार् खोलते हुए अविस्वास प्रस्ताव लाया है ।

ज्ञात हो मुंगेली नगर पालिका पालिका के ईतिहास में ये
पहला अवसर है जब चुने हुए जनप्रतिनिधियों के सामने इस प्रकार पशोपेश भरा मौका सामने आया है पहली बार भाजपा को अध्यक्ष पद की कुर्सी सौपी गई किंतु चर्चित घोटाले में नाम आने के बाद उन्हे पद से हाथ धोना पडा और वोटिंग में नगर पालिका अध्यक्ष की कुसीर् कांग्रेस के पाले में आ गई, 22 सीटो वाली नगर पालिका परिषद में वोटिंग के दौरान भाजपा पाषर्दो की संख्या ज्यादा होने के बावजूद भी कांग्रेस को ज्यादा मत प्राप्त हुए, और कांग्रेस के हेमेंद्र गोस्वामी नगर पालिका अध्यक्ष पद पर आसीन हो गये । किंतु लगभग एक वर्ष का कायर्काल पूर्ण भी नही हो पाया कि नगर पालिका अध्यक्ष के जाति मामले ने तुल पकड लिया और पालिका प्रशासन एक बार पुनः विवादो के घेरे में आ गई,
ऐसा क्या मामला है पालिका में बार बार उघेड बुन की स्थिति निमिर्त हो रही है, वही विकास के नाम पर जनता आने वाले समय में किसका दामन थामे और किसे
बाहर का रास्ता दिखाये ये एक अहम सवाल बनने लगा है ।