
मुंगेली – मुंगेली पुलिस द्वारा आज अपने साल भर के कार्यों का लेखा जोखा पत्रकार वार्ता कर साझा किया गया,, इस दौरान पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक आयोजित कि गईं, जिसमे पुलिस अधिक्षक चन्द्रमोहन सिंह ने एक जनवरी 22 से 31 दिसम्बर तक किये गए कार्यो का उल्लेख करते हुए कहा कि गत वर्षो कि तुलना में इस वर्ष अपराधिक मामलो कि पेंडेंसी में कमी आई है,, पेंडेंसी का प्रतिशत इस वर्ष 5. 60 रहा,, जो बीते वर्ष कि तुलना में कम है,, वही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गुम सुदा बालक बालिकाओं दरयाफतदगी भी अधिक रही,, साथ ही उन्होंने जुआ सत्ता, यातायात सम्बन्धित अपराधो में भी कमी कि बात कही,, उन्होंने पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभिव्यक्ति ऐप के बारे में भी चर्चा करते हूँ कहा कि इस ऐप ने पुलिस और सामान्य जनता के बीच कड़ी का काम किया है,,

उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा की इस ऐप के माध्यम से आम नागरिक अपनी समस्याओं से पुलिस को अवगत करा सकती है,, अब तक इस ऐप के माध्यम से लगभग 35 लोगो ने फरियाद किया जिसमे से 34 मामलो में त्वरित कार्यवाही करते हुए उन्हें न्याय मिला जो एक बढ़िया शुरुआत है,,

इस दौरान अतरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडेय, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सतीश सिंह, प्रमोद डसेना, सहित प्रिंट, एवं इलेक्ट्रोनिक मिडिया के पत्रकार उपस्थित रहे।