
मुंगेली – विधानसभा चुनाव 2023 के जिले के मुंगेली विधानसभा क्षेत्र क्र 27 से चुनावी मैदान में उतरने वालो की संख्या तय होने के साथ ही अब क्षेत्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सुगबुगाहट भी तेज होने लगी है प्रत्याशियो और उनके समथर्को द्वारा क्षेत्र में लगातार दौरा कायर्क्रमो का आयोजन और मतदाताओं से रूबरू मिलने का शिलशिला शुरू हो गया है। इस चुनावी सरगर्मी में नवजवान, बुजुर्ग , महिलाएं ही नही बच्चे भी जोर शोर से हिस्सा ले रहे है ।
गौरतलब हो कि जिले में आने ढाई विधानसभा क्षेत्रो में
इस बार चुनावी मैदान में लगभग ढेड दजर्न प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे है। जिसमें राष्ट्रीय, क्षेत्रिय दल सहित कुछ निर्दलीय प्रत्याशी भी है । जिले की मुंगेली विधानसभा क्षेत्र से लगभग 15 प्रत्याशी मैदान में है लोरमी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 26 में लगभग 17 उम्मीदवार मैदान में है। कही महिला कि टोली तो कही कार्यकर्ताओ का हुजूम दोनों विधानसभा सभाओ में किसका जोर लगता है मुंगेली में अपराजे माने जाने वाले पुन्नू लाल मोहले लगातार 11वी बार जीत का सेहरा पहनेगे या फिर युवा प्रत्याशी संजीत बनर्जी झोली में मुंगेली विधानसभा कि शिट जाएगी। या फिर किसी महिला या निर्दलीय को मुंगेली जनता कमान सौपेगी,,यह तो आने वाले 3 दिसम्बर को ही पता चलेगा।