

मुंगेली – प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का कड़ा कदम उस समय देखने को मिला है ज़ब छत्तीसगढ़ में चुनाव के लिए कुछ ही दिन शेष बचे है,, ऐसे समय में उन्होंने छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने 6 बागी नेताओं पर कार्रवाई की है. प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने 6 लोगों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. जिसमें जशपुर से प्रदीप खेस, रायगढ़ से शंकर अग्रवाल, मुंगेली से रुपलाल कोसरे, कसडोल से गोरेलाल साहू, रायपुर उत्तर से अजीत कुकरेजा और संजारी बालोद से मीना साहू का नाम शामिल है। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा उठाया गया यह कदम उन लोगो के लिए भी एक ऐसा संकेत है,, जो पार्टी द्वारा चुने प्रत्याशीयो के खिलाफ खडे है,, ऐसे में देखने वाली बात यह होंगी कि इस कार्यवाही के बाद क्या अब पार्टी कि अंदरूनी कलह खत्म हो पायेगी कि नहीं।
गौरतलब हो विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी सूची आने के बाद से अन्य दावेदारों में घोर निराशा हुई थी जिसके बाद कुछ लोगो ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था तो कुछ ने दूसरी पार्टी का दामन थाम लिया था।